नाक से रक्त गिरने पर व नाक के अन्य रोगो का घरेलू उपचार

नाक से रक्त गिरने पर व नाक के अन्य रोगो का घरेलू उपचार

मौसम बदलते ही सर्दी जुकाम के साथ-साथ नाक से संबंधित अन्य बीमारी जैसे नाक से रक्त गिरना, गंध का एहसास ना होना, नाक बंद रहना आदि समस्या हो तो कुछ घरेलू नुस्खे आपके लिए है इसे जरूर करें-

नाक से रक्त गिरने

नाक से रक्त गिरने पर 

नकसीर ( नाक से रक्त गिरना )

  • कुछ फिटकरी का पानी बना कर उसकी कुछ बूंदे या दुर्वा के रस की या फिर निबौली के तेल की कुछ बूंदें नाक में डालने से नकसीर में लाभ होता है। 
  • ताजी धनिया ला करके उसका रस निकाल ले नकसीर के रोगी को सुंघाये तथा उसकी हरी पत्तियां पीसकर सिर पर लेप करने से गर्मी के कारण होने वाली नकसीर में लाभ होता। 
  • हरे आंवले के रस में 2 से 10 ग्राम मिश्री मिलाकर पीने से पुराने नकसीर में भी लाभ मिलता है। 
  • आम की गुठली के रस का नश्य लेने से ( नाक में सुनने से ) लाभ होता है। 

घ्राणशक्ति का अभाव होने पर

  • यदि किसी को घ्राणशक्ति रोग है तो उस मरीज को नाक के द्वारा किसी भी तरह की गंध का एहसास नहीं होता है तो उस समय मरीज को लहसुन की पत्तियों अथवा कलियों का रस की बूंदें नाक में डालने से लाभ मिलता है। 

नाक की हड्डी बढ़ जाना

  • इसमें कभी ऑपरेशन ना करवाएं आगे के प्रकरण के अनुसार उपवास करें और सर्दी जुकाम की ही चिकित्सा दो-तीन माह तक करते रहे। 

नाक बंद हो तो क्या करें

  • 100 ग्राम बदाम ले उसमें 20 ग्राम कालीमिर्च 50 ग्राम शक्कर मिलाएं एक चम्मच रात को खा ले सर्दी-जुकाम,  नजला,  नाक बंद रहते हो तो लाभ होता है।
  • गरम पानी से  भाप लेने  का नुस्खा भी  बहुत पुराना है नाक बंद हो तो भाप जरूर ले इससे भी बंद नाक खुल जाता है।  

ऐसे ही घरेलू नुस्खे के लिए पेज मे जाये 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!